बिरु यादव

सिराहा । सिरहाके पत्रकारोंको समाजिक सञ्जाल मार्फत गालीगलौज करनेवाले निजी स्कुलके एक प्रिन्सिपल उपर कार्यवाही कि मांग किया जारहा है । उनपर कानुनी कार्यवाही हेतु  जिल्ला प्रहरी कार्यालय सिरहामे निवेदन दर्ता कियागया है ।

सिरहा जिला के सदमुकाम सिरहा नगरपालीका वडा नं ७ मे अवस्थित मर्निङ पर्ल सेकेण्डरी बोर्डिङ्ग स्कूलका प्रिन्सिपल लोचन चौरवार यादवने जिलाका पत्रकारों उपर बेबुनियादी आरोप लगाकर गालीगलौज किया है ।

कोरोना संक्रमण तिब्र रुपसे फैलरहे अवस्थामे सामुदायीक तथा निजि स्कुल सरकारद्वारा बन्द कियागया है परन्तु आरोपित प्रिन्सिपल बन्दके मुख्य तत्व सिराके पत्रकार लोग है कहते हुवे भलिभाती गालिगलौज किया है । उनहोने समाजिक संजालमे लिखा है 'पत्रकारको ठिक करने के लिए द्वारिक लाल चौधरी जैसे मेयरका आवस्यकता है जो ईनलोगोका नाक कि हड्डी तोडे ।'

देशके सबसे बडे चौथे स्तम्भ मानेजानेवाले पत्रकार और पत्रकारिता उपर धावा बोल्नेवाले  प्रिन्सिपल यादब उपर कडा कानूनी कार्यवाही के लिए नेपाल पत्रकार महासंघ सिराहा शाखाके सचिव शिव दयाल यादवद्वारा हस्ताक्षरित निवेदन जिला प्रहरी कार्यालय सिराहा लगायत सम्पूर्ण सरोकारवाला निकायको भेजागया है ।