सिरहा । सीसीएमसी के बैठकने दुसरा आदेश न आनेतक  भौतिक उपस्थितिमे हुनेवाला सम्पुर्ण परीक्षा और पठनपाठन स्थगित करनेका निर्णय किया है । 


सीसीएमसी सचिवालयका संयोजक डा. खगराज बराल के अनुसार उक्त बैठकने देशभरके विद्यालय तथा शिक्षालय मे  भर्चुअल और  वैकल्पिक माध्यमसे पठनपाठन करानेका निर्देशन दिया है । 


सीसीएमसी के निर्णयको नजरअन्दाज करते हुवे सिरहाके अधिकांश विधालय सन्चालनमे है । अगर स्वास्थ मापदण्डका जो बात करें तो वैसे विधालय न्युन है जो ईसका पालना करता हो । जिला के अभिभावक भी स्कुल प्रशासन को माने या सरकारको ? असमन्जस के अवस्था मे है । भौतिक दुरिको लतमर्दन करते हुवे जो पठनपाठन होरहा है वह वास्तव मे कोरोनाको छेडने जैसी बात है । सभीको यह जानना जरुरी है कि क्या हम तैयार है इस गल्तीके अंजाम झेल्नेको?