बिरेन्द्र यादव
सिराहा । रोड कनेक्टिभिटी, सिचाइ, कृषि सडक, शैक्षिक सुदृढीकरण लगायतके सवालमे बर्षों से जुझ रहे सिराहाका सखुवानन्कारकट्टी गाउँपालिकाका जमिनी हालात बयाँ करते हुवे एक कृषक रमेश यादव कहते है 'अब लगता है हम समृद्धि के ओर जारहे है ।' यादवके अनुसार गाउँपालिकामें कुछ गाँव ऎसे थे मानो बिकास उन गाँवोसे मुह मोड लिया हो । ना सडक, ना शिक्षा ना हि स्वास्थ कि सुविधाएं परन्तु अभिके हालात कुछ और है ।
पालिकाके एक युवा विधार्थी रन्धिर साहका कहना है कि 'गाउँपालिका अध्यक्ष केदारनाथ यादवने जोकुछ बदलाब किए है वो काबिले तारिफ है । अध्यक्ष यादव अभि के दौरमे युवा पुस्ताके लिए प्रेरणाका श्रोत बनगए है ।'
उधर नेकपा एकीकृत समाजवादीसे उम्मेद्बारी देनेके बाद दौडधुपमे रहे अध्यक्ष केदार यादवका कहना कुछ अलग है । ज्यादातर नेता अपने बडाईयों उपर गर्व महसुस करते है लेकिन विभिन विषयों उपर प्रश्न किए जानेपर नेता यादव बोले 'सखुवानन्कारकट्टी के बिकास हम जिस तरह से चाहरहे है वैसा अबतक हुवा नहि है । अभितकका बिकास तो बस ट्रेलर है पुरी फिल्म तो अभि बाकी है ।' उनहोने पालिकाका सम्पुर्ण बिकासके लिए जनतासे फिर ५ वर्षकी मोहलत माग रहेहै । नेता यादव फिलहाल घरदैलो कार्यक्रममे ब्यस्त है और बहुसंख्यक लोग उनके फिरसे आने कि उम्मीद लिए बैठे है ।