बिरेन्द्र (बिरु) यादव
सिराहा । नेपाली कांग्रेस सिराहाने लाहान नगरपालिका के लिए महेश चौधरीको टिकट देनेका फैसला किया है । ईसी महिने ३० गते होनेजारहे स्थानीय तहके निर्वाचनके लिए नेता चौधरीको मेयरके लिए उम्मेदवार चुनागया है ।
कल देर राततक बैठे पार्टी बैठकने युवा नेता चौधरीको टिकट देनेका फैसला किया है । कहा जारहा है कि नेता चौधरीको उनके द्वारा किएगए समाजसेवाको मध्येनजर करतेहुवे यह फैसला लियागया है ।
नेता चौधरी टिकट पाते हि लाहान कि राजनीति मे एक तरङ्ग पैदा होगया है । दरअसल चौधरी अभिके समयमे एक ब्राण्ड बनगया है । उनहोने समाजसेवा मे अपना एक अलग नाम और पहचान कायम किया है । कोरोनाकाल से हि नेता चौधरी दलित, गरिब, विपन्न लोगोंको खाद्यान्न राहत देकर शुर्खियोंमे रहे है । उसी दौरान उनहोने अपने पत्नीको खोया । उनके पत्नी संगीता कर्माचार्य राहत बाँटते बाँटते कोरोना के कारण स्वर्गवास होगयी परन्तु चौधरी समाजसेवाको नहि छोडसका ।
लाहान नगरपालिकामे दलितका सबसे ज्यादा जनसंख्या है और महेश चौधरी दलितोंका हमदर्द मानाजाता है । ईस अवस्थामे उनके पल्ला सबपर भारी साबित होनेका अनुमान कियाजारहा है । ईसी वजहसे लाहानकि राजनीतिमे एक भुचाल सा आगया है ।